
औरैया : बिधूना कोतवाली के अशोकपुरी गांव के निकट गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की पेट्रोल लाइन का पाइप काटकर तेल चोरी का प्रयास किया। रेवाड़ी (हरियाणा) से कानपुर जाने वाली एचपीसीएल पाइप लाइन की चेतावनी पोल संख्या 356 व 357 के बीच बुधवार की रात चोर गेहूं के खेत में गड्डा खोदकर ग्राइंडर द्वारा पाइप लाइन काटने का प्रयास कर रहे थे। घटना रात लगभग ढाई बजे की है। पाइप पर जैसे ही ग्राइंडर चला, कंट्रोल रूम में सायरन बजने लगा। कंट्रोल रूम कानपुर में बैठे एचपीसीएल कर्मचारियों ने कम्प्यूटर स्क्रीन पर हलचल देख सूचना दी। लिखने के सिक्योरिटी के सुपरवाइजर शिवेंद्र सिंह गनर टीम के साथ पहुंचे। कुछ लोग पाइप लाइन काट रहे थे। गनमैन की हवाई फायरिंग पर वहां मौजूद लोग फायर करते हुए भाग निकले। जानकारी पर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।