
अलीगढ़: हरदुआगंज एनकाउंटर की हकीकत जानने के लिए सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम कल अतरौली जाएगी। इस टीम में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर की अगुवाई में अतरौली के बैसपाड़ा पहुंच रही टीम में पूर्व मंत्री कमाल अख्तर, एमएलसी उदयवीर सिंह, एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, पूर्व विधायक ओमकार सिंह यादव व जफर आलम भी शामिल हैैं।
यह टीम पहले अलीगढ़ के सर्किट हाउस में सपा नेताओं के साथ बैठक करेगी। इसके बाद अतरौली रवाना होगी, लेकिन बढ़ते तनाव के चलते प्रशासन इस टीम को रोकने के प्रयास में है। प्रशासन को आशंका है कि कहीं टीम का बजरंगियों से आमना-सामना न हो जाए। बजरंग दल भी विरोध प्रदर्शन करने के निर्णय पर अडिग है।
छह अक्टूबर को मंगल पांडेय सेना पर हुए हमले के बाद तमाम आरोप झेल रहे पुलिस अधिकारी भी इस बार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। माना यह भी जा रहा है कि अगर टकराव की स्थिति बनती है तो हालात बिगड़ जाएंगे।
ऐसी स्थिति में पुलिस अधिकारी बीच का रास्ता तलाश रहे हैं, जिससे सपा नेताओं का शांतिपूर्ण दौरा भी निपट जाए और टकराव के हालात भी न बनें। इसके लिए बजरंग दल के नेताओं से भी देररात तक बातचीत का दौर चला। अतरौली में भी सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात की गई है।