
रक्षाबंधन के उपलक्ष में देशभर में जहां रंग बिरंगी और खूबसूरत राखियों ने धूम मचा रखी हैं। वहीं गुजरात का एक शहर ऐसा भी है जहां कुछ विशेष प्रकार की राखियों की बिक्री हो रही है। यहां एक ज्वेलरी की दुकान ने सोने की राखी बनाने का फैसला किया। इन राखियों पर कई राजनेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं।
सूरत के ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की कुछ राखियां तैयार की हैं। एएनआई के मुताबिक इन राखियों पर पीएम मोदी समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को जगह दी गई है कई बहनें अपने भाइयों के लिए इन राखियों को लेने के लिए भी पहुंच रही है। राखियों पर राजनेताओं के चेहरे में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की फोटो भी शामिल है।
26 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने राखी को जीएसटी से अलग रखा है। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षाबंधन आ रहा है जिसको लेकर हमने राखियों को जीएसटी से विशेष छूट प्रदान की है।